संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग युवती ने की खुदकुशी
गड़वार(बलिया):थाना क्षेत्र के अन्दौर ग्राम सभा में सोमवार की देर रात में संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग युवती का घर के आंगन में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाने से युवती के घर में कोहराम मच गया।परिजनों द्वारा थाने में दी गई सूचना के अनुसार अशोक यादव की सोलह वर्षीय पुत्री कंचन यादव रात में खाना खाकर घर के अंदर बरामदे में सोने चली गई।
उसकी माँ छत पर सोयी हुई थी और उसके पिता रिश्तेदारी में गये हुए थे।देर रात को युवती की माँ शौच हेतु छत से नीचे आयी तो देखा कि उसकी पुत्री बरामदे के छज्जे के हुक से दुपट्टे के सहारे लटक रही थी।आनन फानन में उसकी माँ ने हसुए से दुपट्टे को काटकर पुत्री को जमीन पर सुलाया लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुकी थी।
परिजनों द्वारा मंगलवार की तड़के सुबह ही स्थानीय थाना पर सूचना दिया।सूचना पाकर मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक अनिल चन्द्र तिवारी ने मुआयना किया।युवती के शव को कब्जे में लेकर थाने चले आये और आवश्यक पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments