Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कहाँ ट्रक की चपेट में आया खैनी कारोबारी, मौत से मचा कोहराम



रतसर(बलिया) : गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर-गड़वार मार्ग पर बुधवार की रात ट्रक के चपेट में आने से   बाइक सवार युवक की मौत हो गई। ट्रक ड्राइवर युवक को रौंदने के बाद ट्रक सहित भाग निकला।मृतक गड़वार थाना क्षेत्र के खड़ीचा निवासी दीपचंद प्रजापति (42) बताया जा रहा है। 

 मृतक युवक की रतसर बाजार में खैनी की थोक दुकान है। वह रोज की तरह रतसर से वापस सायं सात बजे घर के लिए अपने बाइक से निकला था। रतसर-गड़वार मार्ग पर बंगला चट्टी के पास पुल के करीब वह ज्यों ही पहुंचा विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया।इस घटना में युवक के शरीर का ऊपरी हिस्सा बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी  राम अवध संग पुलिसकर्मिंयों ने किसी तरह से शव को कपड़े में लपेट कर उसे थाने भिजवाया। सूचना पर मृतक के परिजनों संग गांव वाले भी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गये। उनके करुण क्रंदन से माहौल पूरी तरह गमगीन नजर आ रहा था।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments