कमांडर जीप ने सीओ की गाड़ी को मारी टक्कर
गड़वार(बलिया):गड़वार-बलिया मार्ग पर नारायनपाली गांव के नहर पुलिया के पास क्षेत्राधिकारी नगर की गाड़ी व सवारियों से भरी कमांडर गाड़ी में आमने सामने की टक्कर हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर में क्षेत्राधिकारी नगर अरुण कुमार सिंह अपनी गाड़ी से बलिया की तरफ जा रहे थे अभी उनकी गाड़ी नारायनपाली गांव के नहर पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि बलिया की तरफ से सवारी लेकर आ रही कमांडर गाड़ी से टक्कर हो गई।
संयोग अच्छा रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ।मौके से कमांडर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया।मौके पर मय फोर्स सहित पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनिल चन्द्र तिवारी ने कमांडर में बैठी हुई सवारियों को दूसरी गाड़ी से भेजवाया व कमांडर को थाने लेकर चले आये।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments