आकाश से बलिया के इस गांव में मौत बनकर गिरी बिजली
बांसडीह, बलिया: कोतवाली क्षेत्र के जितौरा पुल के पास धान की रोपाई कर रही एक महिला पर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। रोपाई कर रहे और मजदूरों में चीखने चिल्लाने लगे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेज दिया।
केवरा निवासिनी राजवतिया देवी उम्र 45 वर्ष पत्नी दीनदयाल राम अपने घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी जितौरा में खेत मे अपने पति व पुत्र के के साथ अपने खेत मे धान की रोपाई करने गयी थी, कि अचानक तेज बारिस के साथ आकाशीय बिजली तड़तड़ाहट शुरू हो गई।
इसी बीच आकाशीय बिजली राजवतिया देवी के ऊपर गिर गई, जिससे कि उसकी वही मौत हो गई तथा साथ मे रोपाई कर रहे दीनदयाल को भी हल्के झटके लगे।सूचना पर पहुंचें प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने शव का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिये जिला अस्पताल भेज दिया. राजवतिया कि मौत से घर मे कोहराम मच गया परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट रविशंकर पाण्डेय
No comments