Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

हाट स्पाट बने इस गांव में तहसीलदार ने बंटवाई राहत सामग्री


मनियर, बलिया । मनियर थाना क्षेत्र के हॉटस्पॉट घोषित गावं अहिरौली पांडेय में शनिवार की शाम तहसीलदार बांसडीह गुलाब चंद्रा की मौजूदगी में स्कुल में 17 कोरेंटाइन प्रवासी मजदूरों को व क्वॉरेंटाइन अवधि काट चुके लगभग एक सौ प्रवासी मजदूरों के बीच सोशल डिसटेंसिगं का ध्यान रखते हुए राहत सामग्री बांटी गई। इस दौरान सख्त निर्देश दिया कि हमेशा एक दुसरे से दुरी बनाये रहें। 

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक गुरू प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल कौशलेंद्र पांडेय, ग्राम प्रधान ब्रज भूषण शुक्ला, रोजगार सेवक गंगा दयाल, हरिहर शर्मा, घनश्याम सिंह, घनश्याम सिंह, अमित राम, अमरजीत राम, मोहन राम आदि रहें।

रिपोर्ट-राम मिलन तिवारी

No comments