नाली को लेकर जब आमने सामने हुए दो पक्ष तो पांच पहुंचे अस्पताल
रतसर (बलिया): गड़वार थाना क्षेत्र के सिकटौटी ग्राम सभा के पुरवा (चाफी) में रविवार को नाली विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच जमकर लाठी, डंडा एवं ईट-पत्थर चले। इसमें दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो पक्षों को थाना लेकर चली गई। बताते है कि एक पक्ष के रामायन चौहान के नाबदान का पानी चन्द्रमा चौहान के दीवार से सटकर बह रहा था। इसको लेकर कई दिनों से ग्राम प्रधान के माध्यम से वार्ता कर सुलह समझौता हो गया था।
फिर रविवार को इसी मामले को लेकर राहुल चौहान और रामायन के बीच विवाद बढ गया। देखते ही देखते दोनो पक्षों के बीच जमकर लाठी, डंडा एवं ईट पत्थर चलने चले। इस मारपीट में एक पक्ष के चन्द्रमा (48) एवं लाल साहब (45) पुत्र हरि शरण, एवं दूसरे पक्ष के रामायन चौहान (42) पुत्र केशव , धन जी (40) पुत्र लालचन्द एवं शिवशंकर चौहान (49) पुत्र मोती चन्द घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोंनो पक्षों के लोगों को रतसर चौकी लाई और यहां से इन्हें गड़वार थाने पर भेज दिया गया। जहां पर पुलिस दोनों पक्ष को लेकर समझौता कराने में लगी रही।
रिपोर्ट : धनेश पांडे
No comments