अंतरराष्ट्रीय तबला वादक राकेश हरिपुरी के नाम जुड़ीं एक और उपलब्धि
गड़वार(बलिया): क्षेत्र के हरिपुर गांव निवासी अंतर्राष्ट्रीय तबला वादक राकेश उपाध्याय हरिपुरी को प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना प्रचार प्रसार अभियान के कला एवं सांस्कृतिक विभाग जनपद बलिया का जिला अध्यक्ष संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रामू स्वामी द्वारा मनोनीत किया गया है।जिससे जनपद के संगीत प्रेमियों के साथ साथ क्षेत्रीय जनों में भी हर्ष व्याप्त है।
उल्लेखनीय है कि राकेश हरिपुरी को देश के साथ साथ विदेशों के विभिन्न मंचों से तबला वादन के क्षेत्र में कई सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।उक्त आशय की जानकारी भजन एवं लोक गीत गायक उनके अग्रज कन्हैया हरिपुरी ने दी है।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments