कांग्रेस की सत्याग्रह महारसोईः मजलूमों में बांटा भोजन
बाँसडीह,बलिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के समर्थन में बलिया कांग्रेस का सेवा सत्याग्रह और महारसोई के माध्यम से नगर पंचायत सहित विभिन्न गांव हज़ारों ज़रूरतमंदों को भोजन का वितरण किया गया। महा रसोई के द्वारा 2500 पैकेट बनवाए गए पूर्व जिलाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कि लगातार हम सेवा भावना से श्रमिक, किसान, मलिन बस्ती, भर बस्ती, हरिजन बस्ती में भोजन सामग्री को पहुंचाते रहेंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस नेताओं में राघवेंद्र प्रताप सिंह (सदस्य जिला पंचायत चुनाव समिति उत्तर प्रदेश एवं पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बलिया), ओमप्रकाश पाण्डेय जी, हरिकेंद्र सिंह जी, अभिजीत तिवारी सत्यम,अभिजीत सिंह, राकेश मिश्रा, शम्सुल हक अंसारी, अवनीश पांडेय चिंटू, बिजेंद्र पांडेय मुखिया,वीरबहादुर सिंह, कृष्णा गोंड़, संटू यादव,अनुभव तिवारी गोलू जी, अभिषेक पाठक जी, श्री प्रकाश मिश्रा जी, अतिउल्ला खान जी, आकाश सिंह जी, सर्वेश तिवारी जी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- रविशंकर पांडेय
No comments