विद्युत आपूर्ति सुधारने के लिए हाउस बदलने की मांग
रेवती (बलिया): प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पूरे 18 घंटा विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है । इधर लगभग एक सप्ताह से ब्रेक डाउन के नाम पर पांच पांच घंटे विद्युत की आपूर्ति प्रति दिन बांधित हो जा रही है । रेवती विद्युत उप केन्द्र पर बलिया पावर हाउस से बिजली की सप्लाई होती है । सोमवार व मंगलवार को लगातार दो दिन ब्रेक डाउन के नाम पर सुबह से दोपहर तक विद्युत आपूर्ति बांधित रही। वहां से सप्लाई आते ही नगर में दिन में लगभग आधा दर्जन से अधिक बार तार टूटने से बार बार ब्रेक डाउन के चलते 18 घंटे में बमुश्किल 10 से 12 घंटा ही विद्युत की आपूर्ति हो पा रहीं हैं ।
गर्मी व उमश के चलते बार बार सप्लाई बांधित होने से आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । नगर के समाजसेवी अतुल कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय ने प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा को पत्रक प्रेषित कर नगर क्षेत्र की जनता के ब्यापक हित में बलिया पावर हाउस की जगह रामपुर दिघार पावर हाउस से रेवती विद्युत उपकेन्द्र पर विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित किये जानें की मांग की है ।
रिपोर्ट पुनीत केशरी
No comments