बलिया के लक्ष्मी मार्केट में व्यवसाय करने वाला इस युवक की रिपोर्ट आई पाजिटिव, सकते में लोग
दुबहड़, बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के कछुआ गांव में मंगलवार के दिन एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से गांव में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार रवि सोनी पुत्र गोरख प्रसाद की दुकान बलिया शहर के लक्ष्मी मार्केट में है। वह ओक्डेन गंज बलिया स्थित लक्ष्मी मार्केट में अपने दुकान पर कार्य करने अपने गांव के घर से ही आता जाता था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इलाज के लिए उसे लक्ष्मी मार्केट से ही ले जाया गया।
समाचार लिखे जाने तक उसके घर तथा सम्पर्क में रहने वालों की सैम्पलिंग नहीं किया गया था। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव के लोगों में भय का माहौल है.
रिपोर्ट नितेश पाठक
No comments