बोले सपा के दिग्गजःभाजपा के राज में आम आदमी बेहाल
चिलकहर(बलिया)। देश व प्रदेश की सरकार आमजन के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। यह सरकार की गलत नीतियों का परिणाम है कि मजदूर स्वयं को गुलामी के जंजीरों से जकड़ें नजर आ रहें है। कोरोना वायरस के नाम पर गैर प्रांतों में अफरा तफरी मचा के लोगों को घर वापसी करने वालों को प्रवासी का उपनाम देकर सामाज में अलग-थलग कर दिया गया है। उक्त बातें बलिया लोक सभा प्रत्याशी सनातन पान्डेय ने कहीं। वे रविवार को पान्डेयपुर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सरकार जुमलेबाजी से नहीं चलती है। इस देश का दुर्भाग्य है कि लोग जुमलेबाजी के आगे विकास कार्य को भूल जाते है। प्रदेश सरकार में नोएडा से लेकर बलिया तक सड़कें टुट रही है। स्वास्थय सेवायें चरमरायी हुई, मजदूर भुखमरी के कागार पर खड़ा है। फैक्ट्रियों में ताले लग रहे हैं और देश व प्रदेश के खेवनहार कह रहे हैं कि देश तरक्की कर रहा है। समाजवादी पार्टी सरकार में एक रूपये की पर्ची पर ईलाज होता था,लेकिन आज इलाज की बात तो दूर अस्पतालों में दवा ही नहीं है। मरहम व पट्टी तक खरीदना पड़ रहा है। मजदूर दर दर की ठोकर खाने को मजबूर है पर कागज में सब कुछ ठीक है। कोरोना वायरस में बदहाली पर सरकार मदद करने के नाम पर कर्ज देकर लोगों को बदहाल कर रही है।
रिपोर्ट-एसके पान्डेय
No comments