जानें गड़वार ब्लाक के किस गांव में पूरा परिवार हुआ कोरोना संक्रमित
रतसर(बलिया) गड़वार ब्लाक के छतवां निवासी अधेड़ कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज एल -1 हास्पिटल बसंतपुर में चल रहा है कि इसी बीच उसके पूरे परिवार के कोरोना संक्रमित होने की खबर से पूरे गांव में हड़कंप की स्थिति है।संक्रमित मरीज की पत्नी, 14 वर्षीय पुत्र एवं 13 वर्षीय पुत्री का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट भी गुरुवार को पाजिटिव आया है। इनका सैम्पलिंग 13 जून को स्थानीय प्रा० स्वा० केन्द्र पर किया गया था। बताते है कि गांव निवासी कोरोना संक्रमित दिल्ली से निजी साधन द्वारा 2 जून की शाम को अपने घर पहुंचा। छः जून को स्थानीय पीएचसी पर उसका सेंपल लिया गया था जिसका रिपोर्ट12 जून को को पाजिटिव आया था इसी बीच 8 जून को कोरोना संक्रमित पेट दर्द की शिकायत होने पर पीएचसी पर गया था जहां पर आयुष चिकित्साधिकारी डा.देवेंद्र यादव ने उसे इंजेक्शन लगाया था। पेट दर्द ठीक ना होने पर कोरोना संक्रमित फिर नौ जून को पीएचसी पर इलाज के लिए पहुंचा था इस बार कस्बा में स्थित एक स्थानीय चिकित्सक डा० चंदन ने उसे दर्द का इंजेक्शन लगाया था। अब इसकी जानकारी होने पर पूरे पीएचसी स्टाफ में दहशत का माहौल बना हुआ था।
इसीलिए जिला सर्विलांस अधिकारी डा०ए.के.मिश्रा के निर्देशन पर सर्विलांस टीम ने छतवा गांव पहुंचकर संक्रमित के परिजन सहित उसके नजदीक में आए सभी का सैम्पलिंग 12 जून को करा लिया गया था।12 जून को कोरोना संक्रमित कस्बा स्थित सेंट्रल बैंक भी बैंकिंग कार्य से आया था। यह बात उसने खुद बताई। गांव वालों ने बताया कि करोना संक्रमित का पूरा परिवार घर आने के बाद अपने स्थानीय घर के एक हिस्से में क्वारंटीन रहा है। गुरुवार को स्थानीय पीएचसी से डा० मुख्तार यादव सहित अन्य स्टाफ गांव पहुंचकर तीनों संक्रमित मरीजों को एल -1 अस्पताल बसन्तपुर भेज वाया। टीम में धनेश पाण्डेय, अनिल कुमार बीसीपीएम, फार्मासिस्ट जितेन्द्र सिंह आदि कर्मी मौजूद रहे। साथ ही चौकी प्रभारी रामअवध ने मौके पर पहुंचकर गांव को पूरी तरह से हाट स्पाट कर सील कर दिया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments