विश्व मानवाधिकार परिषद का जिला प्रभारी बना बलिया का यह लाल
सहतवार (बलिया)। नगर पंचायत के वार्ड नं0 3 निवासी धर्मात्मा सिंह के कार्य कुशलता को देखते हुए विश्व मानवाधिकार परिषद द्वारा जिला प्रभारी बनाये जाने से उनके शुभ चिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। उनके प्रभारी बनने के बाद बधाई देने की होड़ लग गयी।
बधाई देने वालों में बब्लू पाण्डेय, रंजन सिह, राजेश्वर सिंह"मुन्ना",आनन्द सिंह, अनुप गुप्ता, पंकज सिंह, शिवजी चौरसिया, बब्लू शर्मा आदि रहें।
रिपोर्ट - जेपी सिंह
No comments