Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शोक सभा में दी पत्रकार की चाची को श्रद्धांजलि



रसड़ा (बलिया): उत्तर प्रदेश बलिया जनपद के  तहसील क्षेत्र रसड़ा के वरिष्ठ पत्रकार  पिन्टू सिंह की चाची के निधन पर सोमवार को उनके पैतृक गांव मंदा में ब्रम्हभोज व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में जनपद व  नगरपालिका के तमाम गणमान्य एवं आम लोगो सहित जनपद के पत्रकारों ने भाग लेकर हीरा देवी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हीरा देवी अपने नाम के अनुरूप ही हीरा के समान विचारधारा वाली महिला थी। सादा जीवन उच्च विचार उनके रग रग में भरा था। वे एक ईमानदार एवं स्वच्छ छवि की महिला थी तथा हमेशा कल छपट से दूर रहती थी। कहा कि हीरा देवी के समान लोग विरले ही मिलते है। वे सभी को अपने जीवन में ईमानदारी, प्रेम सद्भाव व परिश्रम करने की प्रेरणा व सीख देती थी। श्रद्धांजलि सभा में शैलेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह ,गुड्डू सिंह,जोगिंदर सिंह, धीरेन्द्र सिंह, अरविंद सिंह, कृष्णा सिंह, पीडी सिंह शनि सिंह, आनंद सिंह, गोविंदा सिंह सहित सैकड़ों लोगो ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। अंत में पत्रकार पिन्टू  सिंह ने जनपद सहित ग्रामीण क्षेत्रों से आए सभी  आगंतुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट पिन्टू सिंह 

No comments