विद्यालय प्रबंधकों से की फीस माफी की अपील
चितबड़ागांव,बलिया। कोविड-19 के चलते विगत मार्च महीने से ही चल रहा है लाक-डाउन के कारण विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्यक्रम बाधित रहा और विद्यार्थियों की फीस भी अप्रैल से जून तक उस समय जमा नहीं हो पाई थी चूंकि पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है, ऐसे विकट परिस्थिति में जहां गरीबों को दो-वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही है वहीं दूसरी तरफ अपना और अपने परिवार का जीविकोपार्जन करने वाले लोगों के बच्चों की फीस भी जमा करना एक मुद्दा बना हुआ है।
समाजसेवी राजू सिंह ने चितबड़ागांव के तमाम विद्यालय प्रबंधकों को एक विज्ञप्ति देकर फीस माफी की अपील की है। अपील में उन्होंने लिखा है कि यदि बच्चों की फीस माफ हो जाती है तो निश्चित तौर पर यह जनहित में सराहनीय कार्य होगा और इससे हजारों परिवारों के चेहरे पर छाये संकट के बादल से निजात मिल सकती है।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments