कोरोना काल में हालात के हाथों मजबूर मजदूर
रसड़ा (बलिया) : वर्तमान समय में कोरोना का कहर बढता जा रहा है आज का परिवेश मे थोडा भी नहीं सुधर रहा है विश्व के फल्क पर देश की राजधानी दिल्ली दहल रही है। वैश्विक महामारी कोरोना के जबड़े में फंस कर लोग छटपटा रहे है।कोरोना संकट के बीच करीब ढाई महीनों तक देश में हुए लांक डाउन में देश की अर्थव्यवस्था ही ध्वस्त नहीं हुई है।बल्कि हालात के तीरों ने एक-दूसरे को बेपनाह मोहब्बत करने वाले दिलों को भी छलनी करके रख दिया है।जो मोहब्बत में अपनी मुमताज के लिए सपनों का ” ताजमहल” बनाने के वादे करके महानगरों में मजदूरी करने के लिए कूच कर जाता है।
स्थिति यह है कि अभी भी ऐसे दिलों के शहंशाह, उनके अरमानों को पूरा करना तो दूर,चाहतों के पीछे-पीछे चलने का साहस भी नहीं जुटा पा रहे हैं।यह अलग बात है कि एक-दूसरे पर मरने वालों में से कोई भी फिलहाल अल्लाह या भगवान को प्यारा नहीं हुआ है।जबकि एक-दूसरे के कसमें-वादों पर गौर किया जाय तो वे प्रायः ऐसी ही कसमें खाते रहे कि वे एक-दूसरे के बिना जिंदा नहीं रह पायेंगे।फिल्म “मैंने प्यार किया” में सलमान खान ने कङी मेहनत और मजदूरी करके दो प्यार करने वाले दिलों के लिए जो नजीर पेश की।उसके अनगिनत उदाहरण समाज में देखे जा सकते हैं।जो अपने प्यार को हासिल करने के लिए मजदूर बनने को भी मजबूर हो जाते हैं।बहरहाल,यह संकट और कोरोना की दहशत ऐसे ही मजदूर वर्ग के लिए अब दो जून की रोटी के इंतजामों के आगे बौना साबित होने लगी है।नियमित ट्रेनों की आवाजाही बंद है।बसों का संचालन भी पहले की अपेक्षा काफी कम है।इसके बावजूद मजदूर वर्ग शहरों के चौक पर काम की उम्मीद में खङा नज़र आ रहा है।
अनलॉक वन में ही मजदूरी करके अपने परिवार की गाड़ी खींचने की बेताबी साफ-साफ दिख रही है।सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता राशि ऊंट के मुंह में जीरा ही साबित हो रही है।ध्वस्त हुई अर्थव्यवस्था का असर अभी से लोगों की जिंदगी पर असर करते दिख रहा है।कितनों की तय हो चुकी शादी की तिथियां टल गयीं तो कितनों के कैरियर बनाने के सपने बिखर गये।कितनों के घरों की ढलने के कगार पर पहुंच चुके तो कितनों छत के लिंटर रूक गये तो कितनों के दिलों के अरमां आंसुओं में बह गये।मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है।डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों से लेकर भवन निर्माण सामग्री और प्रायः जीवनोपयोगी हर वस्तुओं के दामों में आग लग गई है और आगे भी कोई जादू की छङी नहीं आने वाली।जिसके घुमाते ही देश से मंहगाई छू-मंतर और अर्थव्यवस्था झटपट पटरी पर आ जाएगी।
देश की अर्थव्यवस्था अब तभी रफ़्तार पकड़ सकती है,जब देश का मजदूर वर्ग कङी धूप में पसीने बहाकर विकास की नई इबारत लिखने को फिर से तैयार होगा और यह तभी संभव है,जब मजदूर वर्ग के लिए भ्रष्टाचार मुक्त कार्य योजना बने वरना,छाये में धूप लगेगी तो धूप में पसीना कैसे सूखेगा।हालांकि मजदूर वर्ग की बेबसी का आलम यह है कि वह धूप में पसीना सुखाने के लिए भी तैयार है।यह लाचारी जून महिने में दो जून की रोटी का इंतजाम करने की मजबूरियों की दास्ताँ बयां करने के लिए काफी है।
ऐसे में जो कल तक बादशाही जिन्दगी बशर करते थे आज सड़कों पर भिखारी की हैसियत में आ गए हैं।सारा कारोबार ध्वस्त हो गया दर्द से कराहते लोग कोरोना रोग के चलते बिल बिला उठें है।
16 व 17 जून को प्रधानमंत्री दो चरणों में देश के सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कान्फ्रेंसिंग कर अनलांक डाउन की समीक्षा करेंगे ।
रिपोर्ट पिन्टू सिंह
No comments