बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान वृद्धा की मौत
बाँसडीह, बलिया । कोतवाली क्षेत्र केबेरुआरबारी बांसडीह मार्ग पर कैथवली स्थित सेंट्रल बैंक के पास बाइकसवार ने वृद्ध महिला को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बृद्धा गम्भीर रूप से घायल हो गई। परिजन को जानकारी मिलते ही कैथवली पहुँच कर परिजन जिला अस्पताल पहुँचाया जहा इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को तुलसिया देवी पत्नी सुदामा रजक निवासी सूर्यपुरा,थाना सुखपरा लगभग 11 बजे सेंट्रल बैंक कैथवली गई थी की बेरुआरबारी की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल नम्बर B R 03 W 9513 ने पीछे से टक्कर मार दी ।उसी समय उक्त बृद्धा तुलसिया देवी गिर गई और छटपटाने लगी ।तभी किसी ने घर वालो को सूचना दी। परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुँचे तभी इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने उपनिरीक्षक अजय यादव को भेज कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।पुलिस ने बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रविशंकर पांडेय
No comments