चोरी की मोटरसाइकिल संग चोर गिरफ्तार
सिकन्दरपुर, बलिया। चौकी पुलिस ने भोर में गश्त के दौरान एक मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बालूपुर रोड पर एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ भागने की फिराक में है।
उसी सूचना के आधार बालूपुर पुलिया के समीप थाना क्षेत्र के सभदरा कोथ निवासी राकेश राजभर पुत्र अवधेश राजभर को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है । उन्होंने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि यह मोटरसाइकिल UP60 Y 0142 उसने तहसील सिकन्दरपुर से चोरी की थी। पुलिस ने चोर को संबंधित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments