दिव्यांग और असहायों में इस छात्र नेता ने बांटा खाद्यान्न
चितबड़ागांव, बलिया: छात्र नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह गोलू के नेतृत्व में विधानसभा फेफना में विधवा ,दिव्यांगों और असहाय लोगों में महीनेभर का संपूर्ण राशन वितरित किया गया, जिसमें 5 किलो आटा 5 किलो चावल 5 किलो आलू 5 किलो प्याज नमक तेल मसाला हल्दी और सोयाबीन है.
छात्र नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विधवा और दिव्यांग वास्तव में आज सबसे ज्यादा जरूरतमंद है. इस कार्यक्रम में मनीष उपाध्याय चीकू वरुण प्रकाश सिंह अतुल आदि लोग मौजूद रहें.
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments