Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने कैसे वर्षों से चल रहे विवाद का कुछ घंटों में हुआ निपटारा


बाँसडीह,बलिया:- तहसील अंतर्गत बरियारपुर गाँव में वर्षों का विवाद चंद समय में ही निपटारा कर दिया गया। बता दें कि कई वर्ष से बिजली की समस्या थी जहाँ बिजली कनेक्शन के बिना ट्यूबेल चलाना मुश्किल था। पोल , तार की उपलब्धता के बावजूद भी किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। 


" नायब तहसीलदार की सूझबूझ से विवाद हुआ खत्म"
बिजली पोल , तार की उपलब्धता के बावजूद वर्षों से बरियारपुर का मामला अधर लटका हुआ था , जिसे नायब तहसीलदार अंजू यादव ने निपटाकर विवाद को न सिर्फ जड़ से खत्म किया। बल्कि हमेशा के लिए किसानों के चेहरे पर हंसी छोड़ दिया। नायब तहसीलदार अंजू यादव ने बताया कि किसानों की समस्या हो या कोई भी समस्या हो उसे आपसी तालमेल से निपटाया जा सकता है जैसा कि बरियारपुर का मामला सुलझ गया। सम्भ्रान्त लोगों के साथ बैठक की गई। और समझदारी से सब ने सहयोग दिया।  अब किसी प्रकार की कोई समस्या नही है। बिजली पोल सहित तार सब सही तरीका से लग गया। तहसीलदार ने कहा कि गांव वालों को  मेरी शुभकामनाएं हैं इसी तरह प्रेम भाव से रहकर  समस्या का समाधान करते हुए मिलजुल कर रहे।


रिपोर्ट रविशंकर पांडेय

No comments