दुस्साहस: कोतवाली के बगल में चोरों ने की मनमानी
बांसडीह, बलिया: कोतवाली व तहसील के बगल में स्थित एक मिठाई की दुकान का फाटक तोड़ कर चोंरो ने नकदी सहित अन्य सामान उड़ा ले गये।सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं।
बांसडीह कोतवाली के बगल में व तहसील के बगल में स्थित भरत प्रसाद वर्मा की मिठाई की दुकान है।
चोरों ने शनिवार की रात दुकान का फाटक तोड़कर दुकान में अन्दर गये और उसमे रखे माँ काली का दानपात्र एवम दुकान की बिक्री का रखा लगभग 25 हजार रुपये नकदी चुरा ले गए। इसकी जानकारी सुबह दुकानदार को हुई जब लोग सुबह टहलने के लिये निकले।तो देखा कि दुकान का दरवाजा तोड़ दिया गया हैं।हो हल्ला सुन दुकानदार आये तो देख आवाक रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शक के आधार पर दुकानदार के नौकर को पकड़ा हैं जो पैसे लेने की बात को कबूला भी हैं।
रिपोर्ट रविशंकर पांडेय
No comments