बाइक और साइकिल की टक्कर में तीन घायल
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के रतसड़ गड़वार मार्ग पर नहर के पास बुद्धवार की दोपहर बाइक और साइकिल भिड़ंत में तीन लोग बूरी तरह घायल हो गये। घायलों को आसपास के लोंगो ने 108 एंबुलेंस से स्थानीय पीएचसी पर पहुंचाया, जहां साइकिल सवार थाना क्षेत्र गड़वार के हथौड़ी निवासी सुरेंद्र चौहान (45) की स्थिति गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बाइक सवार गड़वार थाना के कुरेजी निवासी विनोद चौहान और सुखपुरा थाना क्षेत्र के जयनगर निवासी धनजी का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया। स्थानीय लोंगो ने बताया कि बाइक सवार नशे में धुत्त थे। सूचना पर पहुंची पुलिस साइकिल व बाइक को कब्जे में ले लिया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments