कोरोना से जंग के लिए बलिया प्रशासन का तीसरा अस्त्र तैयार
बलिया: कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए बनाए गए एल—1 फैसिलिटी सेंटर में ड्यूटी करने के लिए तीसरी टीम भी लगभग तैयार हो चुकी है। संयुक्त मजिस्टेट विपिन कुमार जैन की देखरेख में गुरूवार को कलेक्टेट सभागार में इस टीम के कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। इनको ड्यूटी के दौरान क्या करना है और क्या सावधानी बरतनी है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया।
संयुक्त मजिस्टेट श्री जैन ने कहा कि इस महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई में मेडिकल स्टॉफ का रोल काफी अहम रहा है। इससे पहले दोनों टीमों ने बेहतर काम किया है। प्रशिक्षण के दौरान कोरोना मरीजों के साथ ड्यूटी करने वाली तीसरी टीम के सदस्य भी काफी उत्साहित दिखे।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments