Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप खुलने से गदगद हुए किसान



रसडा (बलिया ) मंगलवार को रसड़ा कासिमाबाद मार्ग पर क्षेत्र के कोप स्थित श्री राम फ्युल्स (पेट्रोल पंप) का शुभारम्भ एक सादे समारोह में मंगलवार को हुआ। पेट्रोल पंप का उद्घाटन पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अंजनी लाल चौबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काट कर किया।

 इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पेट्रोल पंप स्थापित होने से वाहन स्वामियों को तो लाभ होगा ही, सबसे अधिक लाभ ग्रामीण किसानो को होगा, जिन्हे अपने किसानी कार्य के लिए डीजल आदि के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। 

पेट्रोल पंप के डीलर श्रीमती निशा सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य उपभोक्ताओं तक शुद्ध पेट्रोल व डीजल पहुंचाना है। इस मौके पर।चन्द्रा फिलिंग स्टेशन के मालिक विजय पाल , मार्कण्डेय फिलिंग स्टेशन प्रोपराइटर राजन, कमलेश राय ,कामेश्वर राय अवधेश राय श्रवण कुमार सिंह,सर्वेश सिंह,समाज सेवी राजेश गुप्ता आदि उपस्थित रहें। सर्वेश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।


रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments