Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विद्युत के तार के चपेट में आने से युवक की मौत


बैरिया (बलिया): दोकटी थाना क्षेत्र के दोकटी गांव मे वृहस्पतिवार को भैस को नहलाते समय एक 18 वर्षीय युवक पहले से टूटकर जमीन पर गिरे विद्युत तार के चपेट मे आ गया, जिससे वह गंभीर से झुलस हो गया। परिजन उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरली छपरा पर ले गए, जहां कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था। फलस्वरूप सीएचसी सोनबरसा ले जाते समय उक्त युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
उल्लेखनीय है कि दोकटी निवासी अभिमन्यु सिंह (18) पुत्र संजय सिंह अपनी भैंस को नहला रहा था कि इसी बीच भैंस भाग गई। भैंस को पकड़ते समय अभिमन्यु विद्युत तार के चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में परिजन इलाज के पीएचसी मुरली छपरा पर ले गए, जहां किसी चिकित्सक के मौजूद न रहने के कारण सीएचसी सोनबरसा ले जा रहे थे कि रास्ते में अभिमन्यु ने दम तोड़ दिया। लोगों का कहना है सीएचसी मुरली छपरा पर आठ चिकित्सक तैनात हैं किंतु कोई भी चिकित्सक वहां रात को नहीं ठहरता है। अगर कोई चिकित्सक वहां मौजूद होता तो संभवत: अभिमन्यु का जान बच गया होता।



रिपोर्ट : वी चौबे

No comments