डीएम ने डेंजर जोन तिलापुर का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
रेवती (बलिया) जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने शुक्रवार को टी एस बंधा के डेन्जर जोन तिलापुर का किया निरीक्षण कर घाघरा के संभावित बाढ ,कटान व बंधा के सुरक्षा के संबंध में संबंधित बाढ़ विभाग के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी ली । निरीक्षण के दौरान बंधा के 70 कि मी स्पर के समीप हो रहें नदी के बैक रोलिंग कटान को देखते हुए जरूरत के अनुसार कटर व निरोधात्मक कार्य करने हेतू निर्देशित किया । उन्होंने रतीछपरा व नवकागांव में बने अस्थाई बाढ़ चौकी का निरीक्षण कर घाघरा के जलस्तर में वृद्धि होने पर बंधे की सतत निगरानी हेतू आवश्यक निर्देश दिये । इस मौके पर ए डी एम राम आश्रय, अधिशासी अभियंता सिंचाई संजय मिश्रा, एस डी एम बांसडीह दुष्यंत कुमार, तहसीलदार गुलाब चंद, एस एच ओ शैलेश सिंह , सिंचाई व बाढ़ विभाग के जे ई आदि मौजूद रहें ।
पुनीत केशरी
No comments