जानें कहाँ बारिश से बचने के प्रयास में छत से गिरा अधेड़ और हो गयी मौत
चिलकहर(बलिया): बृहस्पतिवार की दोपहर में छत से गिरकर अवधेश चौहान 50 वर्ष निवासी छिब्बी की मौत हो जाने से गांव में कोहराम मच गया व परिवारी जन के करण क्रंदन से हर कोई की आंखे गमगीन हो गयी।आनन फानन मे रसड़ा चिकित्सालय लेकर लोग गये जहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
बृहस्पतिवार की दोपहर श्री चौहान छत पर गृह कार्य कर रहे थे कि अचानक बारिश आ गयी छत से सीढी की तरफ तेज भागते जाते समय पैर फिसल गया व श्री चौहान नीचे गिर पड़े।जहां से परिजन लेकर रसड़ा स्वास्थय केन्द्र पर पहुंचे पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट एसके पान्डेय
No comments