जानें कैसे चोरों ने आभूषणों पर किया हाथ साफ
गड़वार(बलिया): स्थानीय विकास खण्ड अंतर्गत पियरिया गांव के तिराहे सौ मीटर की दूरी पर गड़वार मार्ग पर सड़क किनारे स्थित सत्यनारायण गुप्ता के मकान से चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार सत्यनारायण गुप्ता रात में अपने मकान के बाहर सोए थे और उनके परिवार के लोग अंदर से घर का दरवाजा बंद कर छत पर सो रहे थे। चोर छत के सहारे आंगन में उतरकर कमरे में रखे बक्से से सोने की दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र,कान का झुमका,दो पैजनी व बच्चों का दो लाकेट सहित अन्य सामान चुरा लिए और घर के मुख्य दरवाजे को खोलकर भाग गए।
घर के बाहर सो रहे सत्यनारायण गुप्ता जब आधी रात के बाद शौच के लिए जगे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। उन्होंने परिवारीजनों को जगाया चोरी की आशंका से कमरे में देखा तो बक्से से आभूषण गायब था।इसकी सूचना उन्होंने 112 नंबर के साथ फेफना थाने को दिया।सूचना पर सुबह पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शशिमौली पांडेय ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम घण्टों छानबीन करती रही।लेकिन चोरों को कुछ पता नहीं लग पाया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments