गई थी बिजली का बल्ब जलाने, काल ने बना लिया ग्रास
बांसडीह,बलिया: कोतवाली क्षेत्र के खेवसर गांव में रविवार की देर रात बिजली की करेंट लगने से एक बीस वर्षीय युवती की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये बलिया जिला अस्पताल भेज दिया।
खेवसर निवासी मंगलदेव राम की पुत्री रेनु उम्र 20 वर्ष बल्ब जलाने के लिये स्विच आन करने गई तो वहाँ खुले तार की जद में आ गई। खुले तार के टच होने से पूरे शरीर में करेंट उत्तर गया। रेनु वही गिर गई। परिजनों ने किसी तरह तार छुड़या, लेकिन तब तक कुमारी रेनू की मौत हो चुकी थी।इसकी सूचना परिजनों ने स्थानीय प्रशासन को दूर भाष से दिए।मौके पर पहुचें तहसीलदार गुलाब चंद्रा व कोतवाली प्रभारी राजेश सिंह ने शव को कब्जे में ले अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
रिपोर्ट रविशंकर पांडेय
No comments