Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाइक से आया था ससुराल, कमांडर के धक्के ने पहुंचा दिया अस्पताल


सुखपुरा(बलिया) :  थाना क्षेत्र के करनई चट्टी के बलिया सिकंदरपुर मार्ग पर शुक्रवार को कमांडर के धक्के से बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया।बाइक सवार पंचानंद राजभर (24) निवासी ओझवलिया अपनी ससुराल बसंतपुर के चहरौली के सुरेंद्र राजभर के यहां आया था।वह करनई चट्टी पर किसी काम से गया था।चट्टी पर सड़क के बायें पटरी पर बाइक को पेड़ की छाया में खड़ा कर उसी पर बैठा था कि बलिया से सिकंदरपुर की तरफ जा रही असंतुलित कमांडर जीप ने उसे जोरदार धक्का मारा।

कमांडर के साथ युवक बाइक सहित कुछ दूर तक घिसटता रहा।चट्टी  के लोगों के शोर मचाने पर किसी तरह बाइक कमांडर जीप से अलग हुई।तब तक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया।  सूचना पर पहुंची सुखपुरा पुलिस ने जख्मी बाइक सवार को जिला अस्पताल भिजवाया और बाइक को अपने कब्जे में ले लिया।जबकि ड्राइवर कमांडर जीप सहित भाग गया।


रिपोर्ट अनिल सिंह

No comments