Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बलिया के इस हाल्ट के अंडरपास में लगा बारिस का पानी, राहगीरों की बढ़ी मुश्किलें



रेवती (बलिया) । स्थानीय थाना क्षेत्र के दलछपरा हाल्ट स्टेशन से सटे पश्चिम बने अंडरग्राउण्ड पास में जल जमाव से राहगीरों की मुश्किलें काफी बढ़ गई है । रेलवे लाईन के दोनों तरफ गांव बसा है । इसके अलावे एक दर्जन से अधिक गांवों के लोग रेवती व रानीगंज बाजार हाट के लिए आते जाते है। शुक्रवार को हुई भारी वर्षा के चलते उसमें कीचड़ व जल जमाव के चलते कई बार बाईक व पीक अप वैन फ॔स जा रही थी। पहले रेलवे लाईन के ऊपर से पास था। रेलवे लाईन के दोहरीकरण के चलते ऊपर का पास बंद कर नीचे अंडरग्राउण्ड पास बना दिया गया है ।

रिपोर्ट- पुनीत केसरी

No comments