Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शिकायत मिलते ही कटहल नाले के सफाई कार्य का निरीक्षण पहुंचे मंत्री



- *चेताया, अनियमितता हुई तो शासन स्तर से होगी कड़ी कार्रवाई*

बलिया: कटहल नाले के चल रहे सिल्ट सफाई कार्य में अनियमितता की शिकायत पर संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला सोमवार की शाम को कटहल नाले का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने सफाई से जुड़ी प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता और नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी से दो टूक कहा कि सरकारी पैसे का पूरा सदुपयोग किया जाए, ना कि दुरुपयोग। चेताया कि अगर आगे से कोई शिकायत मिली और वह सही निकली तो जिम्मेदार बचेंगे नहीं। बता दें कि फुलवरिया से विजयीपुर तक इस नाले का सफाई हो रहा है।

उन्होंने कहा कि विशेष प्रयास के बाद इस कार्य के लिए धन मिला है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि उस धन का पूरा सदुपयोग हो। जो भी कार्य हो पूरी गुणवत्ता के साथ हो, ताकि कटहल नाले का प्रवाह सुचारू रूप से हो सके। चेतावनी दिया कि अगर कोई भी शिकायत मिली और वह सही निकली तो सीधे शासन स्तर से कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। इस अवसर पर आसपास के जुटे लोगों से भी मंत्री ने कहा कि अगर सफाई कार्य ठीक से नहीं होता है तो इसकी सूचना मुझे जरूर दें। हर हाल में कोई भी कार्य गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराना हम सबका संकल्प होना चाहिए। इस मौके पर सिंचाई एक्सईएन सीवी पटेल, ईओ नगरपालिका दिनेश विश्वकर्मा व अन्य आम लोग मौजूद थे।



रिपोर्ट धीरज सिंह



No comments