बलिया के इस गांव से कोरोना संदिग्धों की हुई सैंपलिंग
मनियर, बलिया। थाना क्षेत्र के अहिरौली पांडेय गांव में एक हप्ता पूर्व कोरोना पॉजीटिव केस मिलने के बाद कोरोना संक्रमित युवक के संपर्क में आए परिजन, पड़ोसियों व साथ ट्रवेलिंग करने वालों का बृहस्पतिवार को सैंपल लेने पहुंची स्वास्थ्य टीम का ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। हालांकि सुचना के बाद पहुचे थानाध्यक्ष मनियर नागेश उपाध्याय, उपजिलाधिकारी बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्या, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के प्रभारी डॉ साबुद्दीन के समझाने बुझाने के बाद 28 लोगों का सैंपल लिया गया।
इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर के स्वास्थ्य टीम में मोहम्मद अली सहित अन्य लोग मौजूद थे। बताते चलें कि विगत आठ मई को हापुड से उक्त गांव मे युवक आया तो उसे स्कूल क्वारेटन किया गयाअवधि समाप्ती के बाद २१ मई को आशंका होने पर सैंपल लेकर होम क्वारेंटाईन किया किया व 29मई को आई रिपोर्ट में उक्त युवक पाजिटिव पाया गया चुकि सात युवक परिजनोसहित गावं मे विताया तीन दिन चली थरमल स्कीनीग केबादबुधवार को युवक के परिजनो सहित लोगों का सेम्पल लेकर टीम गयी । वही उस युवक के संपर्क में आये कुछ और लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम चिन्हित करने में लगी हई है ।
रिपोर्ट राममिलन तिवारी
No comments