Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर के भाई का निधन



रसड़ा (बलिया): भारत के  पूर्व प्रधानमंत्री स्व.चन्द्रशेखर जी  के भाई व देवस्थली विद्यापीठ के आजीवन प्रबन्धक रहे कृपाशंकर सिंह के दिल्ली में हृदय गति रुकने के कारण निधन से विद्यापीठ परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

 शनिवार को विद्यालय प्रशासन द्वारा स्व सिंह की आत्मा की शांति के लिए सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस दुखद मौके पर श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानाचार्य पीसी श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय परिवार को पूर्व पीएम चंद्रशेखर की कमी को प्रबन्धक स्व सिंह ने कभी महसूस नहीं होने दिया। 

इस मौके पर कहे कि संस्था के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा अविस्मरणीय रहेगा। इस दुखद समय में संस्था द्वारा तीन दिन तक कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा। इस मौके पर विधालय परिवार सुधाकर तिवारी ,धिरेन्द्र सिंह ,अमित पाण्डेय, धनंजय सिंह आदि सभी स्टाफ उपस्थित  रहे ।



रिपोर्ट पिन्टू सिंह

No comments