रेवती में व्यवसायियों ने चीन विरोधी नारों के साथ चीनी राष्ट्रपति का दहन किया पूतला
रेवती (बलिया) लद्दाख के गलवन घाटी में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के शहादत के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी चीन के प्रति लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है । नगर के व्यवसायियों ने शुक्रवार की देर सायं कैन्डिल मार्च निकालकर नगर भ्रमण किया। तत्पश्चात गुदरी बाजार में चीन विरोधी नारों के बीच चीनी राष्ट्रपति के पुतले का दहन किया । चीनी निर्मित सामानों का वहिष्कार करने का आह्वान भी किया गया । इस मौके पर भोला ओझा, मनीष केशरी, बिक्की केशरी, राकेश , भोला , सूरज केशरी , अनिल माली, अर्जुन उपाध्याय, मंटू भारती, प्रमोद सिंह आदि मौजूद रहें ।
पुनीत केशरी
No comments