रास्ते के विवाद में चटकी लाठियां और तीन महिलाएं पहुँची अस्पताल
रतसर (बलिया): गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर कलां के पुरवा भैरोबांध गांव में गुरूवार को रास्ते के विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच जमकर लाठी डंडा व धारदार हथियार चला। मारपीट की इस घटना में तीन महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हो गई। सभी घायलों को प्रा० स्वा० केन्द्र पर इलाज के लिए लाया जहां से उन्हे जिला अस्पताल भेज दिया गया।
बताते है रास्ते को लेकर दो पट्टीदारों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था । गुरूवार को किसी बात की लेकर बृन्दा देवी पत्नी लाल साहब एवं उमरावती देवी पत्नी राम होसिला के बीच गाली गलौज होने लगी और देखते ही देखते एक पक्ष के लोग लाठी, डंडा एवं फरसा से जानलेवा हमला कर दिए। जिसके कारण सुनीता (32) पत्नी धर्मराज चौहान, सुघरी (26) पत्नी अखिलेश एवं उमरावती (52) पत्नी राम होसिला चौहान बुरी तरह से घायल हो गई। घायलावस्था में इन्हें प्रा० स्वा० केन्द्र रतसर लाया गया जहां इन महिलाओं की स्थिति गंभीर देख बलिया रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में एक पक्ष के इन्द्रजीत चौहान ने लिखित तहरीर दी है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments