गड़वार में उद्योग विभाग द्वारा संचालित"एक जनपद एक उत्पाद"कार्यक्रम हुआ शुभारम्भ
गड़वार(बलिया):उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित "एक जनपद एक उत्पाद" प्रशिक्षण योजना अंतर्गत 10 दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का गड़वार विकासखण्ड में शुभारंभ स्थानीय कस्बा में रविवार को किया गया।कार्यक्रम में बलिया से आये प्रशिक्षकों द्वारा उद्योग विभाग के द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में उपस्थित महिलाओं को बताया गया।बताया गया कि सबको अपने प्रतिदिन के सभी आवश्यक कार्यों को करते हुए कि हमें अपना समय निकालकर सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का लाभ लेना चाहिए।योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए से आए प्रशिक्षण गणों ने बताया कि घरेलू उद्योग के तहत बिंदी बनाना,सिलाई प्रशिक्षण,ब्यूटीशियन आदि ऐसे कार्य है जो गृहणी महिलाओं के लिए आसानी से अपने घरों में ही किया जाने वाला कार्य है और इन कार्यों द्वारा आर्थिक उपार्जन भी किया जा सकता है।मुख्य रूप से महेश ,राजीव पाठक, पंकज,शिक्षिका गीता वर्मा, गिरिजा, स्नेहा, इंदु विजय राज ,लक्ष्मी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments