जानें कहां चला बैंकों के बाहर सघन चेकिंग अभियान
गड़वार(बलिया)। पुलिस ने अभियान चलाकर क्षेत्र के सभी बैंकों की जांच की।बैंकों के बाहर बेमतलब खड़े लोगों की जमकर क्लास ली गई व उनसे पूछताछ कर सख्त हिदायत दी गई।एस. आई. वरुण कुमार राकेश ने पुलिसकर्मियों के साथ कस्बे के यूनियन बैंक,स्टेट बैंक,पूर्वांचल बैंक में जाकर चेकिंग किया।
उन्होंने बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए वहाँ बेमतलब खड़े लोगों से पूछताछ कर उनके आने का मकसद जानकर बिना वजह खड़े लोगों को डांट कर चलता किया और बैंकों के बाहर अनावश्यक रुप से भीड़ न लगाने की ताकीद की।इसके साथ ही बैंकों के बाहर खड़े किए गए बाइकों के कागजात चेक कर उनका चालान भी किया गया।वहीँ एटीएमों में भी जांच कर एक बार में एक लोग के जाने की अनुमति दे कर बाकी लोगों को शारीरिक दूरी के नियमों के पालन करने की हिदायत दिया गया।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments