Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहाँ झोलाछाप डाक्टर को मरीज की शिकायत पर जाना पड़ा जेल



चिलकहर(बलिया): चोगड़ा बाजार में झोलछाप चिकित्सक द्वारा इलाज कराने के चक्कर में एक किशोर की आंख से न दिखायी दिये जाने की बात सामने आई है. मरीज की शिकायत पर परिजनों ने कथित चिकित्सक को बुधवार की सायं गड़वार पुलिस को बुलाकर हिरासत में भिजवा दिया. इससे इलाके के झोलाछाप डाक्टरों में खलबली मची है। 

 गड़वार थाना क्षेत्र के चोगड़ा बाजार में स्थित क्लिनिक पर कमलेश प्रजापति द्वारा बलेसरा के किशोर रामू 15 वर्ष की आंख का ईलाज सोमवार को शुरू करके दवा दी गयी आरोप है कि दवा डालते ही परेशानी बढ़ गयी.

जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा मंगलवार को आरोपी चिकित्सक से की गयी थी जिस पर एक और आंख का ड्राप देकर चिकित्सक ने कहा कि ठीक हो जायेगा पर बुधवार को किशोर के हालात बिगड़ने पर परिजन रामू को लेकर पहुंचे तो अन्यत्र दिखाने की सलाह पर परिजनों को कुछ संदेह हुआ।किशोर बार बार कह रहा था कि इस आंख से दिखायी नही पड रहा है।मामले की सूचना पर पहूची गड़वार पुलिस ने झोलाछाप चिकित्सक कमलेश प्रजापति को हिरासत मे लेते हुये क्लिनिक को बंद करा दिया है।गड़वार थाना प्रभारी ने बताया कि लिखीत शिकायत मिली थी।जिस पर कार्यवाही की जा रही है।



  रिपोर्ट-एसके पान्डेय

No comments