दुर्घटना में घायल युवक की मौत से मचा कोहराम
रेवती (बलिया) स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती बैरिया मार्ग पर कोलनाला रेलवे क्रॉसिंग से पूरब टेम्पु दुर्घटना में घायल युवक की मृत्यु से परिजनों में कोहराम मच गया । पुलिस द्वारा शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
संतोष यादव (23 वर्ष) निवासी गांव मूनछपरा गत शुक्रवार को अपने चचेरे भाई सुनील यादव के साथ रेवती बाजार से टेम्पू से गांव लौट रहा था । कोलनाला रेलवे क्रॉसिंग से पूरब टेम्पू के पल्टी खाने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो । आस पास के लोगों ने दोनों को सीएचसी सोनबरसा पर भर्ती कराया । गंभीर चोट के चलते प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों को बलिया के लिए रेफर कर दिया गया । बलिया में ईलाज के दौरान शुक्रवार की देर सायं संतोष कुमार यादव की मृत्यु हो गई ।
शनिवार को मृतक के छोटे भाई ने स्थानीय थाना में घटना के बाबत तहरीर दी । एस एच ओ शैलेश सिंह ने बलिया पहुंच कर शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया । इस घटना से गांव में शोक की लहर छा गई ।
पुनीत केशरी
No comments