Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

चालीस हजार नकदी समेत लाखों का सामान चोरी




रतसर(बलिया) थाना क्षेत्र गड़वार के सिकटौटी गांव निवासी मुंद्रिका यादव के घर के छत के सहारे शुक्रवार की रात घर में घुसे चोर एक कमरे में रखे गोदरेज की आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखे  लगभग 40 हजार रूपये सोने चांदी के आभूषण सहित कीमती वस्त्र चुरा ले गये। बताते है कि गांव निवासी मुंद्रिका यादव के परिवार के सदस्य शुक्रवार की रात भोजनोपरांत अपने अपने कमरे में सो रहे थे। मध्यरात्रि के बाद घर में खटर पटर की आवाज होने पर एक कमरे में सो रही मुंद्रिका यादव की बहु की नींद टूट गई। अनहोनी की आशंका पर वह अपने कमरे से बाहर आना चाही तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद मिला। माजरा समझ वह अपने कमरे के अंदर से चोर चोर का शोर मचाने लगी। इसी बीच चोर घर के पीछे का दरवाजा खोलकर भाग गये। घर के लोंगो ने पड़ोसियों संग चोरों की बड़ी तलाश की लेकिन कोई पकड़ में नही आया। मुंद्रिका यादव ने बताया कि आलमारी से हजारों नकदी सहित जेवर गायब है। सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी राम अवध ने  पीड़ित परिवार से चोरी के संदर्भ में जानकारी ली और जल्द ही चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments