मोदी सरकार की डिजिटल स्ट्राइक से घबराया चीन
नई दिल्ली। भारत सरकार द्वारा चीन के 59 ऐप्स पर सोमवार को बैन लगाने के बाद चीन की बौखलाहट उसके सरकारी मीडिया के जरिए सामने आयी है।
चीन के सरकार की सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने अपने एक लेख के जरिए दावा किया कि भारत ने जिन 59 ऐप्स को प्रतिबंधित किया है उनमें से एक ऐप पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वेरिफाइड अकाउंट है। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि भारत सरकार ने जिन 59 ऐप को पैन किया है उनमें से एक ऐप Weibo, जो की ट्विटर की तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, वहां भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वेरिफाइड अकाउंट है, जिसपर 240,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
भारत सरकार द्वारा लगाए गए इस बैन से चीन की सरकारी मीडिया काफी नाराज़ दिखा। चीनी सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने कहा कि भारत चीन के सामानों पर प्रतिबंध लगाकर अमेरिका की नकल कर रहा है और अमेरिका से नजदीकी बढ़ाने में जुटा है। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा कि चीन से मालवेयर, ट्रोजन हॉर्स और नेशनल सिक्योरिटी का का हवाला लेकर ये बैन लगाए गए है, जिससे खुद भारतीय अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा। भले ही चीनी मीडिया इस बात पर जोर दे रही हो कि चाइन प्रोडक्ट्स के बैन से बारत का नुकसान होगा, लेकिन भीतर ही भीतर चीनी सरकार घबराई दिख रही है। ग्लोबल टाइम्स की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना और भारत के साथ सीमा विवाद के कारण इस साल दोनों देशों के बीच व्यापार में 30% की गिरावट आई है।
Global Times✔@globaltimesnewsAmong the 59 banned apps is China’s Twitter like social media platform #Weibo on which Indian Prime Minister Narendra #Modi has a verified account and has more than 240,000 followers. #China #India https://bit.ly/2NGkI7i
602
577 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
Global Times✔@globaltimesnews#India fabricates claims that it worries Chinese power equipment has malware, Trojan horses. India copying #US stance in restricting Chinese products on security grounds, says analyst and firms. https://bit.ly/3imXjpM
462
836 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
Global Times✔@globaltimesnewsIndia’s economic nationalism toward China is rising, which coupled with the fallout of the deadly #COVID19 pandemic, could cause bilateral trade to drop more than 30% this year: expert https://bit.ly/2NFDn3m
737
1,056 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं
डेस्क
No comments