Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कोरोना के एक साथ दस मरीज मिलने से मचा हड़कंप


मऊ। बुधवार को जिले में एक साथ 10 लोग पॉजीटिव पाए गए। इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद गोहना के चिकित्सा अधिकारी भी शामिल हैं। इसके साथ ही चिरैयाकोट कस्बे के महतवाना मोहल्ले से एक महिला और उनकी दो बेटियां भी पॉजिटिव पाई गई हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चंद्र सिंह व जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा प्रभारी मोहम्दाबाद गोहना लगातार ड्यूटी में रहते हुए आमजन के निमित्त सेवारत थे। वे स्वतः अपनी सैंपल जांच के लिए भेजे थे। 

आज उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाए जाने से हड़कंप सा मच गया। इसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद गोहना को खाली कराते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया। उक्त हॉस्पिटल के समस्त कर्मियों को होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया गया है, जबकि उन चिकित्सा अधिकारी की पत्नी को भी होम कोरोन्टाइन में भेज दिया गया।

वही, चिरैयाकोट कस्बे के महतवाना से एक ही परिवार में मां और दो बेटी के साथ तीन, कस्बे के ही जमीनअताउल्ला मोहल्ले से एक व्यक्ति, बड़राव ब्लाक के करनपुर गांव से एक, मऊ नगर क्षेत्र के भटकुआंपट्टी से दो व्यक्ति,  मोहम्दाबाद गोहना के कयामुद्दीनपुर व बरसवां टेकई से एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए।

उन्होंने बताया कि अब तक जनपद से कुल 1587 सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए भेजे गए, जिनमें से 1322 रिपोर्ट प्राप्त हो सकी है। प्राप्त रिपोर्टों में 1276 लोग नेगेटिव पाए गए। अब तक जनपद में कुल 50 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे, जिनमें से 10 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। एक व्यक्ति की रिपोर्ट आने से पहले मौत हो चुकी है। फिलहाल जनपद में 39 लोग सक्रिय हैं। 

No comments