बांसडीह में आवाजे हिन्द के कार्यकर्ताओं ने चीनी प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
बांसडीह, बलिया : आवाज ए हिंद की ओर से आज बांसडीह चौराहे परचीन राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन किया गया इस मौके पे आवाज ए हिंद के संस्थापक सुशांत राज भारत ने कहा की भारतीय सेना की शहादत हम बरदास नहीं करेंगें, चीन अपनी आदत से बाज आ जाये नहीं तो लद्दाख से लेकर गांव के आखिरी कोने तक हर वो शख्स भारत की ओर से तैयार हैं उनकी भाषा का जवाब देने के लिये, ये 1962 और 1966 की लड़ाई नहीं होंगी ये आज यानी 20 शताब्दी की लड़ाई होंगी, साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया की देश हित में चाइना को समझाने के लिये कठोर कदम उठाये जिससे 130 करोड़ भारतीय का मान सम्मान बना रहे.
इस मौके पर. मुकेश सोनी अभिषेक यादव ,दुर्गेश यादव, सुभम भारत, दीपचंद ,सुनील जायसवाल, राजकुमार यादव, मदन सचेस, अभिषेक मिश्रा मिंटू, गोलू सिंह ,अजय गुप्ता, अवनीश सिंह, अविनाश कुमार वर्मा, संजराज भारत भूषण राजकुमार पाण्डेय ,सुनिल जायसवाल, रविकांत यादव, बृजेश मिश्र,अनिश सिंह रावत, राजू शुक्ला, शिवेंद्र राना सिंह, रमेश गुप्ता, इत्यादि उपस्थित रहे |
No comments