जमीनी विवाद को लेकर जब आमने-सामने हुए दो पक्ष तो तीन पहुंचे अस्पताल
रतसर(बलिया): गड़वार थाना क्षेत्र के अभईपुर गांव में बुधवार की रात जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये। जमकर हुई मारपीट में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गये। सभी घायलों को स्थानीय सीएचसी पर इलाज के लिए लाया गया जहां पर एक पक्ष के संतोष यादव(26) की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल भेज दिया गया। दूसरे पक्ष के मुन्ना चौहान(50) और सुपरवाइजर चौहान(45) का इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया। बताते है कि दोंनो पक्षों जमीनी विवाद को लेकर पूर्व में भी भिड़ चूके है। बुधवार की रात एक पक्ष नशे की हालत में दूसरे पक्ष के लोंगो को गाली दे रहा था इसी को लेकर झगड़ा बढ गया और जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति की जानकारी ली।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments