डीएस मेमोरियल इण्टर कालेज ने टापरो को किया सम्मानित
रतसर (बलिया): माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयाग राज द्वारा संचालित हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में क्षेत्र के डीएस मेमोरियल इण्टर कालेज सुहवा, रतसर के छात्र - छात्राओं ने फिर अपना परचम लहराया है। स्कूल की परीक्षा में 97.50 प्रतिशत छात्र, छात्राएं सफल रहे है। वही इण्टर की परीक्षा में भी स्कूल के 95.80 छात्र - छात्राओं ने सफलता पाई है। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को विद्यालय के प्रबन्धक द्वारा सोमवार को हाईस्कूल एवं इण्टर की परीक्षा में टापर छात्र - छात्राओं को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत व लगन ही सफलता का मूल मन्त्र है।
बताया कि इस वर्ष का परीक्षाफल अन्य वर्षो की अपेक्षा शानदार रहा। अच्छे परिणाम लाने के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त अवसर पर छात्र - छात्राओं ने भी गुरूजनों का पैर छूकर अपने बेहतर परीक्षाफल परिणाम के लिए आभार जताया। इण्टरमीडिएट की परीक्षा में अव्वल रहे छात्रों में आशुतोष कुमार सिंह 81.80 प्रतिशत, अमरेन्द्र बहादुर सिंह 80.60 प्रतिशत, विवेकानन्द कन्नौजिया 80.04 प्रतिशत, कु०अर्चना 79 प्रतिशत, नेहा गुप्ता 78.20 प्रतिशत तथा हाईस्कूल की परीक्षा में सर्वोच्च स्थान पाने वालों में रजत भारती 87 प्रतिशत, शिवम यादव 86.66 प्रतिशत, कु० ज्योति 86.66 प्रतिशत, कु० अनामिका 84 प्रतिशत, अंशिका 84 प्रतिशत, आर्यनन्दनी 84.83 प्रतिशत लाकर स्कूल का नाम रोशन किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments