नई उपमंडी में शिफ्ट होगा बैरिया का सब्जी बाजार
बलिया: उप मंडी बैरिया को शुरू करने के लिए डीएम श्रीहरि प्रताप शाही गम्भीर हो गए हैं। उन्होंने गुरुवार को रानीगंज (बैरिया) मंडी स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। बीबी टोला व मधुबनी में चल रही मंडी को नवीन उप मंडी में शिफ्ट करने का निर्देश एसडीएम सुरेश कुमार को दिया। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़े तो पर्याप्त मात्रा में फोर्स का भी प्रयोग कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि यहां नई उपमंडी बन कर तैयार है तो इसका संचालन भी शुरू होना चाहिए। यहां आवास, शौचालय व मंडी की सभी सुविधाएं है, फिर शिफ्ट करने में देर क्यों। उन्होंने एसडीएम को शीघ्र नई मंडी चालू कराने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएफओ श्रद्धा, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव आदि थे।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments