प्रधानाध्यापकों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के मध्य हुई बैठक
गड़वार(बलिया) स्थानीय विकासखण्ड के डवाकरा हाल में खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल व खंड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी की उपस्थिति में शिक्षा क्षेत्र गड़वार अंतर्गत 23 परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के मध्य परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के ड्रेस की सिलाई एवं ड्रेस के ऑर्डर देने संबंधी आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हेतु एक बैठक किया गया जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सूची में वर्णित 23 परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन करने वाले बच्चों हेतु ड्रेस सिलाई का जिम्मा स्वयं सहायता समूहों को दी गई है।इसके लिए जनपद स्तर से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित पांच सदस्यीय कमेटी ने कुल 8 फर्मों के कपड़ों को ड्रेस सिलाई हेतु स्वीकार किया है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी इससे जोड़कर उन्हें रोजगार परक बनाना बनाया जा रहा है।इसके पहले जनपद कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने पर्याप्त मात्रा में मास्क बनाकर अपनी क्षमता दिखाई है।कहा कि पूरे जनपद में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा लगभग 50000 ड्रेस सिला जाएगा।बैठक में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापकों ने ड्रेस हेतु आर्डर फॉर्म भरकर दिया जिसमें कक्षावार छात्र नामांकन अंकित था ताकि उसी छात्र संख्या के आधार पर ड्रेस तैयार हो सके।
इस बैठक में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ,परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के अतिरिक्त एआरपी राजेश कुमार मिश्र,डॉ अभिषेक पाण्डेय,अनिल पाण्डेय,देवेंद्र गिरी , लल्लन गुप्ता ,प्रेम नारायण वर्मा आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments