Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

इस समाजसेवी ने बिजली विभाग को आंदोलन के लिए चेताया



रेवती (बलिया) :इस समय पड़ रही बेतहाशा गर्मी व उमस से मनुष्य व पशु पक्षी तक बेहाल है। जैसे जैसे गर्मी बढ़ रही है उसी रफ्तार से बिजली की हो रही अघोषित कटौती से लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है । सायं को तथा रात 11 बजे से पहले बार बार हो रही अघोषित कटौती से महिलाओं व बच्चों का घंटा दो घंटा सोना हराम हो गया है। दिन में तार टूटने, फेश गलने से घंटों आपूर्ति बांधित हो जा रही है। नगर के समाजसेवी अतुल कुमार पांडेय उर्फ बबलू पांडेय ने बताया कि रेवती विद्युत केन्द्र को रामपुर दिघार पावर स्टेशन से आपूर्ति किये जाने के संबंध में विद्युत वितरण चतुर्थ को तीन महिने पूर्व ही ज्ञापन दिया गया था।

 लाक डाउन के चलते कार्य नहीं हो पाया। इधर सोनवानी विद्युत केन्द्र पर रामपुर दिघार से बिजली सप्लाई की जा रही है। लेकिन रेवती को रामपुर दिघार से आपूर्ति किये जाने पर अभी तक जिम्मेदार व जन प्रतिनिधि मौन साधे हुए है। श्री पांडेय ने चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के अंदर रेवती को रामपुर दिघार से पावर स्टेशन से संबंध कर आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई तो विद्युत केन्द्र पर धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जायेंगे.


रिपोर्ट पुनीत केशरी


No comments