Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गए थे सोशल डिस्टेंस का पाठ पढ़ाने, परिवार समेत पहुंचा दिया गया अस्पताल


मनियर। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व क्वॉरेंटाइन रहने की सलाह देना एक युवक एवं उसके परिजनों को काफी महंगा पड़ा।बाहर से आए युवकों एवं उनके परिजनों ने क्वॉरेंटाइन रहने के सुझाव देने वाले युवक  एवं उसके परिजनों को  मार पीट कर घायल कर दिया जिनका इलाज जिलास्पताल पर चल रहा है । 

जिसमें एक ही परिवार के एक युवती सहित 5 लोग घायल हो गए। हालांकि तहरीर में पुरानी रंजिश के तहत घात लगाकर हमला किए जाने का आरोप लगाते हुए तहीर दिया गया  है।लोगो से मिली जानकारी के अनुसार  थाना क्षेत्र के दियरा टुकड़ा नंबर 2 मनियर में  युवक ओम प्रकाश गोंड़ दुकान से सामान खरीद कर सोमवार की  शाम सात  बजे  आ रहा था कि पुलिया के पास दो युवक बैठे हुए थे।

 इसी बीच युवक ने उन युवकों से कहा कि तुम लोग बाहर से आए हो और इधर उधर घूम रहे हो। इस पर दोनों युवक आक्रोशित हो गए तथा उससे मारपीट करने लगे तब तक उन दोनों युवकों के घर के लोग भी लाठी-डंडे लेकर आ गए और उस युवक सहित उसके घर के लोगों की भी पिटाई कर दी। एक पक्ष से ओम प्रकाश गोंड़ 18 वर्ष पुत्र  स्वामीनाथ गोंड़, स्वामीनाथ गोंड़ 62वर्ष पुत्र मिश्री गोंड़, राम आशीष 55 वर्ष पुत्र जय श्री गोंड़, पूनम 17 वर्ष पुत्री राम अशीष गोंड़, छोटू 16 वर्ष पुत्र राम  अशिष गोंड़ घायल हो गए। 

घायल स्वामीनाथ ने हंड्रेड डायल कर बुलाया।पुलिस अपनी देखरेख में एंबुलेंस बुलाकर उन्हें इलाज हेतु मनियर ले गये जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से इलाज कराकर लौटे घायल स्वामीनाथ के तरफ से मनियर थाने में तहरीर दी गई है। जिसमें पुरानी रंजीस को लेकर जाति  सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली देने व मारपीट करने का  आरोप लगाया गया  है।
@ राम मिलन तिवारी

No comments